पीएम मोदी बुधवार को काशीवासियों से करेंगे संवाद, कोरोना से उपजे हालात पर होगी चर्चा

पीएम मोदी बुधवार को काशीवासियों से करेंगे संवाद, कोरोना से उपजे हालात पर होगी चर्चा









प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशीवासियों से कोरोना वायरस की वजह से उपजे हालात के मद्देनजर 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं। 


मोदी ने कहा, अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेंद्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने कहा, कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। इससे पहले धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभावार संवाद किया था। 









Narendra Modi
 

@narendramodi



 




 

कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा। 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं। अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं।







 


20.8 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




प्रधानमंत्री की ट्वीट के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फोन से ही कार्यक्रम की रणनीति बनायी। पीएमओ ने भी इस सम्बंध में प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यक्रम पर ब्योरा लिया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि कुछ आठ से 10 निर्धारित लोगों से प्रधानमंत्री संवाद कर सकते हैं। कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पीएमओ के अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी जाएगी। काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि प्रदेश के सहप्रभारी सुनील ओझा पार्टी नेताओं और प्रशासन के साथ बैठक कार्यक्रम बनाएंगे। हालांकि उधर लोगों ने नमो एप पर अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है।