वाराणसी में भारी बारिश की आशंका, 17 और 18 को सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश

वाराणसी में भारी बारिश की आशंका, 17 और 18 को सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश


वाराणसी में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और शीतलहर की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 17 और 18 जनवरी को 12वीं तक के सभी स्कूल कालेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही यूपी में शुक्रवार औऱ शनिवार को बारिश का अंदेशा जताया था। 


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार की शाम स्कूलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि संभावित भारी बारिश एवं शीतलहर को देखते हुए स्कूल न खोला जाए।सरकारी स्कूलों के साथ ही यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा, सीबीएसई, आईसीएसई के निजी स्कूलों को भी हर हाल में छुट्टी रखने को कहा गया है। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा गया है कि जिन स्कूल/ कॉलेज में प्री-बोर्ड की परीक्षा संचालित हो रही है, वह यथावत चलती रहेगी।


गुरुवार की शाम से ही वाराणसी और आसपास के जिलों में मौसम में बदलाव की आहट भी दिखाई देने लगी। दोपहर से ठंडी हवाएं चल रही थीं। शाम होते ही बदली भी दिखाई देने लगी। तीन-चार दिनों से धूप और मौसम खुलने के बाद अगले तीन दिनों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है। 


मौसम विभाग के आंकडों के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गुरुवार दोपहर को मौसम खुला और लोगों को हल्की गर्मी महसूस हुई। लेकिन रात को अचानक मौसम का रूख बदला और सर्द हवाओं ने फिर कड़ाके की ठंड का अहसास दिला दिया। 


मौसम विभाग ने शुक्रवार को अधिकतम ताममान में चार डिग्री गिरावट की संभावना जताई है हालांकि न्यूनतम तापमान में दो डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान गुरुवार के मुकाबले एक डिग्री गिरने व रविवार को दो डिग्री गिरावट का अनुमान है। 


बुधवार को लखनऊ, कानुपर और उसके आस पास के इलाकों में सुबह से बदली छाई रही। सुबह और दोपहर हूई बूंदाबांदी से तापमान और गिर गया। वहीं, देर रात फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। हालांकि इससे तापमान पर तो खास असर नहीं पड़ा लेकिन सर्दी का अहसास बढ़ गया। गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं से मौसम फिर सर्द हो जाएगा।


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कई साल बाद मकर संक्रांति के दिन बारिश हुई है। वहीं, सात 10 बजे दोबारा शुरू हुआ बारिश देर रात तक होती रही। उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। बुधवार को सुबह से शाम तक कई बार पानी बरसा और दिनभर अंधेरा छाया रहा। सूर्यदेव के भी ठीक से दर्शन नहीं हुए। सुबह से बूंदाबांदू की शुरुआत हुई। शहर में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई। सुबह 9 बजे से 12 बजे के बाद तक बारिश कभी धीमी, कभी तेज बनी रही। तेज हवाएं चलीं तो इसने सर्दी का अहसास अधिक कराया। सायंकाल और फिर शाम को भी हल्की से मध्यम बारिश होती रही।


बताया गया है कि पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ से यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। 18 जनवरी को घना कोहरा मैदानों में ठिठुरन को बढ़ाएगा। 


निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिम यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मेरठ, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और हमीरपुर में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। इन शहरों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।